दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने यहां बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 14 के 43वें मैच में जीत के बाद कहा कि टीम ने लगातार दो मैचों में गेंद के साथ जोरदार वापसी की है जो एक अच्छा संकेत है। विराट ने मैच के बाद कहा कि टी-20 क्रिकेट में अगर आप गेंद के साथ दबाव को नियंत्रित कर सकते हैं तो इसका मतलब है कि आप सही दिशा में जा रहे हैं।
हमने वापसी की और हावी रहे। 175 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता। विकेट दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा था। हमारे पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, हमें कुछ सफलताओं की जरूरत है, जिससे हमारे लिए चीजें खुल जाएंगी। हमें पता था कि अगर हम धैर्य बनाए रखें तो विपक्षी टीम के बल्लेबाज गलतियां करेंगे और ऐसा ही हुआ, लेकिन वे मजबूरन गलतियां कर रहे थे। एविन लुईस का विकेट खेल का रुख बदलने वाला क्षण था। (वार्ता)
from Indian News Websites https://ift.tt/3uo0DXY
via IFTTT
Post a Comment
Post a Comment