जयपुर में कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में निकाली पद यात्रा https://ift.tt/eA8V8J

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर शहर जिला कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध आज पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पदयात्रा सुबह करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से रवाना होकर गवर्नमेंट हॉस्टल शहीद स्मारक पहुंची। पदयात्रा में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक डा महेश जोशी, विधायक रफीक खान तथा अन्य कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर श्री खाचरियावास ने केन्द्र सरकार पर उसके शासन में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आमजन से अच्छे दिन आने का वादा किया था लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।

उन्होंने कहा कि इस पर केन्द्र सरकार ने अब मौन धारण कर लिया है जबकि कांग्रेस और उसके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का इस और ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक इनकी कीमतें नहीं घटाई जाएंगी। इस दौरान डा जोशी ने भी महंगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। (वार्ता)



from Indian News Websites https://ift.tt/3F8E8vk
via IFTTT

Post a Comment