# Life spa ( लाइफ स्पा ) के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित https://ift.tt/loTLRf5

The post # Life spa ( लाइफ स्पा ) के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित appeared first on अतुल्य लोकतंत्र न्यूज़.

बल्लभगढ़ ( अतुल्य लोकतंत्र ) : गत १७ अप्रैल को मोटूका अटाली रोड स्थित ,LifeSPA के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्राकृतिक रूप से लोगों का उपचार करना उद्देश्य था।

इस मौके पर Life SPA के संस्थापक अरूण शर्मा ने अपने संबोधन में बताया की स्वास्थ्य देखभाल के लिए लाईफ-सपा, आधुनिक दृष्टिकोण की सुविधा प्रदान कर रही है जिसमें डॉक्टर आधुनिक चिकित्सा के आधार पर रोगों का निदान करते हैं और उपचार, प्राकृतिक उपचार के माध्यम से किया जाता है।

यह दृष्टिकोण न केवल उपचार प्रक्रिया को साक्ष्य आधारित और वैज्ञानिक बनाता है बल्कि इसे प्राकृतिक, सुरक्षित और स्थायी इलाज की ओर भी ले जाता है। रोगों का होना स्वाभाविक है लेकिन इनका निदान प्राकृतिक तरीके से किये जाए तो उपचार मे सफलता मिलती है । आज के रोग अप्राकृतिक हैं और लाइफ स्टाइल ( जीवन शैली ) जनित हैं, इसलिए उनके उपचार में अप्राकृतिक प्रक्रिया का प्रयोग हमें प्रकृति से दूर करता है और ईलाज को जटिल बनाता है।

संगोष्ठी प्राकृतिक उपचार के साथ प्राकृतिक स्वास्थ्य पर जोर देती है। । संगोष्ठी उत्पादों और किताबी ज्ञान के मिथकों को तोड़ती है। LifeSPA वेलनेस सेंटर का दर्शन ..आनंद ,अनुभव , और अनुशासन के सिद्धांतो पर आधारित है।

एसिडिटी, डायबिटीज, बीपी, मांसपेशियों एवं हड्डी संबंधी समस्याएं जैसे सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, पीठ दर्द, तनाव, मोटापा और कायाकल्प जैसे पुराने रोगों का ईलाज संभव है यदि लोग योग- विज्ञान, प्राकृतिक-चिकित्सा, पंचकर्म जैसे उपचार के माध्यम से प्रकृति से जुड़ै और भोजन को दवा की तरह लेना सीखें।

इस मौके पर सह-संस्थापक समता शर्मा , डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर सागर, इंटीग्रेटेड मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ सुमन, योगी संदीप, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सुचित्रा, पंचगव्य सिद्ध अमित वत्स, चीफ थेरेपिस्ट रमाकांत राउत विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

सह-संस्थापक समता ने आज के रोगों को अप्राकृतिक बताया और कहा कि इसलिए स्वास्थ्य शिक्षा और देखभाल को ध्यान में रखकर लाईफ-सपा सेंटर का निर्माण किया गया है।

The post # Life spa ( लाइफ स्पा ) के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित appeared first on अतुल्य लोकतंत्र न्यूज़.



from Indian News Websites https://ift.tt/XjMEg7f
via IFTTT

Post a Comment