मोटोरोला का ये फोन भारत में हुआ लॉन्च, बस इतनी है फोन की कीमत; मिलेंगे ये ऑफर्स https://ift.tt/FjGmLS0

मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G52 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को पिछले साल लॉन्च किए गए Moto G51 5G के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है।

इस फोन में 90Hz पोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi 10 Power, Oppo K10 और Realme 9i को टक्कर दे सकता है।

Moto G52 की कीमत

भारत में Moto G52 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये, 6GB रैम +128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन की इंट्रोडक्ट्री कीमत है.

जिसका मतलब है कि इनकी कीमतों में कुछ बदलाव हो सकते हैं। Moto G52 को चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इस फोन को 27 मई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

कस्टमर्स को मिलेंगे ये ऑफर्स

Moto G52 पर लॉन्च ऑफ़र में HDFC क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले कस्टमर्स को 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलती है। वहीं जियो यूजर्स को भी 2,549 रुपये के लाभ प्राप्त होता है।

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर EMI ऑप्शन के साथ-साथ पुराने फोन को एक्सचेंज करने का विकल्प दिया जाएगा।

Moto G52 के स्पेसिफिकेशंस

Moto G52 में 6.6 इंच का फुल-एचडी+पोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, DCI-P3 कलर गैमेट और DC डिमिंग के साथ होल-पंच डिज़ाइन मिलता है।

इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें एड्रेनो 610 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और128GB तक का UFS-आधारित MCP (uMCP) स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में मिलेगा 50MP प्राइमरी सेंसर

Moto G52 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल सेंसर भी मिलता है।

Moto G52 का कैमरा डुअल कैप्चर, स्मार्ट कंपोज़िशन, स्पॉट कलर, लाइव मोटो, प्रो मोशन और अल्ट्रा-वाइड डिस्टॉर्शन करेक्शन सहित कई फीचर्स को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।Moto G52 में 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।



from Indian News Websites https://ift.tt/E86tUzg
via IFTTT

Post a Comment