स्पेशल नाइट डोमिनेशन दौरान 21 आरोपियों को पलवल पुलिस ने धर दबोचा https://ift.tt/loTLRf5

The post स्पेशल नाइट डोमिनेशन दौरान 21 आरोपियों को पलवल पुलिस ने धर दबोचा appeared first on अतुल्य लोकतंत्र न्यूज़.

Palwal:ATULYA LOKTANTRA/Mukesh Baghel / माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के दिशा-निर्देशो पर जिला पलवल मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

जिला पुलिस पलवल के द्वारा दिनांक 16/17.04.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

जिला पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में करीब 44 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी की ।

इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 2281 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 580 टु-व्हीलर, 566 फोर-व्हीलर, 560 लाईट व्हीकल, 575 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमें 10 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें गयें और नाईट चैकिग के दौरान पांच अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को पांच देसी कट्टा तथा दो कारतूस सहित धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ क़डी कार्यवाही करतें हुए दर्ज 4 मामलों में 5 आरोपियों को अलग अलग स्थान से जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि 5780 रुपयें सहित गिरफ्तार किया गया । अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाते हुए दर्ज किए गए अलग-अलग 9 मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 371 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की।

इस दौरान दो आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करते हुए पुलिस द्वारा काबू किया गया तथा वर्ष 2021 के हवाई फायर तथा जान से मारने की धमकी देने के एक पुराने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ जुआ, शराब अधिनियम व शस्त्र अधिनियम कें तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पलवल पुलिस ने कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर नाइट डोमिनेशन को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की। जिला पलवल पुलिस ने सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए रिफलैक्टर टेप लगाई तथा लोगों को इसके प्रति जागरुक भी किया गया ।

The post स्पेशल नाइट डोमिनेशन दौरान 21 आरोपियों को पलवल पुलिस ने धर दबोचा appeared first on अतुल्य लोकतंत्र न्यूज़.



from Indian News Websites https://ift.tt/eRPUs39
via IFTTT

Post a Comment