सोनीपत। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर धरनारत किसानों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर सैंकड़ों मोबाईल तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की है। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने यह जानकारी देते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे इन शौचालयों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किसानों को विभिन्न प्रकार की जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। उपायुक्त पूनिया ने कहा कि धरनारत किसानों के लिए धरनास्थल पर किसानों की सुविधा के लिए साढ़े आठ सौ से अधिक मोबाईल व अस्थाई शौचालय स्थापित किये गये हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इन शौचालयों का प्रयोग करें। इनकी नियमित रूप से सफाई व पानी की व्यवस्था की गई है।
The post धरनास्थल पर किसानों के लिए सैंकड़ों मोबाईल व अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था appeared first on Hindi News at Headline Hindi - Latest News, Desh, Videsh, Samachar, Khel, India News.
from Indian News Websites https://ift.tt/3m5GrUT
via IFTTT
Post a Comment
Post a Comment