भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में 20 जून को होने वाले विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 13 सीटों पर 20 जून को मतदान होगा। आज भाजपा ने अपने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह मिश्र दयालु, जे पीएस राठौर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं। 13 सीटों में से भाजपा की 9 सीटों पर जीत तय है।
वहीं समाजवादी पार्टी की 4 सीटों पर जीत हासिल कर लेगी। एमएलसी चुनाव के लिए गुरुवार 10 जून को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानपरिषद के लिए बीजेपी ने अपने जिन 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय और उमा गिरीश खापरे के नामों का एलान किया है। ऐसे ही बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए हरी सहनी और अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
The post भाजपा ने यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, देखें सूची first appeared on नया लुकNaya Lookहिंदी न्यूज़Hindi newsताजा ख़बरेंLates News in UPनया लुक.
from Indian News Websites https://ift.tt/nBSrO9L
via IFTTT
Post a Comment
Post a Comment